नैनीताल, जुलाई 17 -- बेतालघाट। बेतालघाट के शहीद खेमचंद डौर्बी राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना, एंटी ड्रग सेल एवं यूथ रेडक्रॉस सोसायटी ने हरेले के अवसर पर 'एक पेड़ मां के नाम थीम के तहत पौधरोपण किया। अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो. विनय कुमार विद्यालंकार ने शिक्षकों व छात्र-छात्राओं को पौधों के संरक्षण की शपथ दिलाई। यहां डॉ. जयति दीक्षित, एंटी ड्रग सेल, रेडक्रॉस सोसाइटी प्रभारी डॉ. ईप्शिता सिंह, डॉ. तरुण आर्य, एनएसएस प्रभारी ममता पांडे, डॉ. निर्मला, डॉ. फरजाना अजीम, सपना आर्या, अनिल, मुकेश, ललित, बबीता करगेती, उर्मिला तिवारी, निधि तिवारी, पिंकी, सचिन, विजय आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...