मैनपुरी, अप्रैल 24 -- भीषण गर्मी से जनमानस बेचैन है। आसमान से आग बरस रही है। ऐसे में हर वर्ग चाहता है कि उसे किसी तरह गर्मी से निजात मिल जाए। लेकिन बिजली विभाग गर्मी से परेशान लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बन गया है। बिजली कटौती लगातार होने से शहर, कस्बा और ग्रामीण क्षेत्रों के लोग परेशान हैं। बिजली आपूर्ति में लापरवाही करने पर शासन ने अधीक्षण अभियंता को सस्पेंड कर दिया है लेकिन फिर भी सुधार नहीं हो रहा। बिजली संसाधनों में सुधार के नाम पर लगातार 5 से 7 घंटे की कटौती से लोगों का पारा चढ़ रहा है। गुरुवार को आवास विकास कालोनी क्षेत्र में सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक 7 घंटे लगातार कटौती हुई और इसके बाद भी बिजली आती जाती रही। बिजली कटौती ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। शहरी क्षेत्र में हर रोज कहीं न कहीं मेंटिनेंस के नाम पर 5 से 7 घंटे की कटौती की...