लातेहार, जून 22 -- बेतला, प्रतिनिधि। बरवाडीह के सहायक विद्युत अभियंता अमित कुमार के सक्रिय पहल पर और विद्युतकर्मियों की कड़ी मशक्कत से करीब 10 घंटे बाद बीती रात 08 बजे क्षेत्र में विद्युत सेवा पुनः बहाल हो गई। इससे बिजली के बिना कई तरह की परेशानियों का सामना कर रहे लोगों को राहत मिल गई। मालूम हो कि बीते शुक्रवार को कुटमू में 33 हजार वोल्ट प्रवाहित बिजली तार पर एक विशाल महुआ का पेड़ गिर जाने से क्षेत्र में पूर्वाह्न 10 बजे से विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई थी। जिससे लोग काफी चिंतित-परेशान थे।वहीं विद्युत सेवा बहाल होने पर लोगों ने ऐईई अमित कुमार के कार्यशैली की जमकर तारीफ की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...