लातेहार, अप्रैल 30 -- बेतला । ग्राम केचकी के बाहर माइल स्थित यात्री शेड के पास लगे सोलर जलमीनार के स्टार्टर की चोरी अज्ञात चोरों सोमवार की रात कर ली। इस संबंध में विजय ठाकुर ने बताया कि मंगलवार की अलसुबह जब पानी लेने जलमीनार पहुंचे तो उसका स्टार्टर गायब पाया। वहां मौजूद लोगों ने स्टार्टर के आसपास में कटे निशान देख चोरी की आशंका जताई। वहीं विजय ठाकुर ने इसकी बरवाडीह पुलिस और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों को देने की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...