लातेहार, दिसम्बर 3 -- बेतला, प्रतिनिधि । इन दिनों क्षेत्र में ठंड के तल्ख तेवर ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। सुबह-शाम पड़ रही कड़ाके की ठंड से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। पर इसके बावजूद अबतक किसी भी सार्वजनिक चौक-चौराहों पर प्रशासनिक स्तर से न तो अलाव जलवाने की व्यवस्था सुनिश्चित नहीं की गई है और न ही गरीब-असहायों को सरकारी कंबल दिया गया है। इससे लोगों में संबंधित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के प्रति घोर नाराजगी और रोष व्याप्त है। इसबारे में क्षेत्र के बुजुर्ग फौजदार सिंह,दशरथ सिंह, राघवशरण सिंह,चरकू सिंह समेत कई लोगों ने बेरहम ठंड से राहत दिलाने के लिए जिला प्रशासन से सार्वजनिक चौक-चौराहों पर तत्काल अलाव जलवाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...