लातेहार, नवम्बर 30 -- बेतला, प्रतिनिधि। नवंबर माह के आखिरी वीकेंड पर रविवार को बेतला में सैलानियों की अधिक भीड़ देखी गई। इसदिन सुबह से देर शाम तक क्षेत्र की विभिन्न सड़कों पर बेतला आने-जानेवाले सैलानियों का तांता लगा रहा। रविवार को साप्ताहिक अवकाश होने से न सिर्फ झारखंड के बल्कि बंगाल,बिहार,छत्तीसगढ़ आदि राज्यों के विभिन्न जगहों से आए पर्यटकों और स्कूली बच्चों ने बेतला पार्क,ऐतिहासिक पलामू किला, कमलदहझील, केचकी संगम आदि पर्यटन स्थलों का दीदार किया। इस दौरान आवासीय क्विड एजुकेशन डोभी (गया), हाई स्कूल चैनपुर (गुमला),डीएवी पब्लिक स्कूल गढ़वा के शिक्षकों ने बच्चों को ऐतिहासिक पलामू किला के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही जीवन में प्रकृति के महत्व को समझाया।वहीं पार्क में हिरण, हाथी,बाइसन,बंदर,जंगली बिल्ली आदि जानवरों को देख बच्चे काफी खुश...