लातेहार, जून 30 -- बेतला प्रतिनिधि । बरसात को लेकर बेतला पार्क में एक जुलाई से 30 सितंबर तक बंद रहेगा। इस संबंध में विभाग ने सभी मेन गेटों पर नो इंट्री का नोटिस चिपका दिया है। उक्त नोटिस के मुताबिक तीन माह तक पार्क में पर्यटकों के प्रवेश पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी। इस दौरान कोई भी पर्यटक या पर्यटन वाहन पार्क में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। इसकी जानकारी देते रेंजर उमेश कुमार दुबे ने कहा कि बंद के दौरान सिर्फ पार्क के रखरखाव में लगे वनकर्मियों और जरूरत के अनुसार विभागीय वाहनों के प्रवेश की अनुमति होगी। इधर पार्क बंद होने के पूर्व आखिरी दिन सोमवार को अधिक संख्या में पर्यटकों ने बेतला पार्क का भ्रमण किया और पार्क के प्राकृतिक अनुपम सौंदर्य की मुक्त कंठ से सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...