लातेहार, मई 14 -- बेतला प्रतिनिधि । बेतला-छिपादोहर मार्ग पर बक्सा मोड़ स्थित मड हाउस में इन दिनों पानी की गंभीर समस्या हो गई है। नतीजतन भीषण गर्मी में पर्यटकों को प्यास बुझाने में काफी परेशानी हो रही है। वे पानी के लिए दर-दर भटकने को विवश हैं। इस संबंध में वहां तैनात वनकर्मी रामानंदन सिंह और सुकन भुइयां ने बताया कि मोटर खराब होने के कारण टंकी में पानी नहीं चढ़ पा रहा है। इससे वहां पानी की घोर किल्लत हो गई है। वहीं बेतला के पर्यटन अधिकारी विवेक तिवारी ने कहा कि बक्सा मोड़ में व्याप्त जलसंकट को जल्द दूर कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...