सहरसा, नवम्बर 23 -- सहरसा, नगर संवाददाता। शहर में यातायात पुलिस सड़कों पर बेतरतीब तरीके से वाहन लगाने वाले चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। यातायात डीएसपी ओमप्रकाश ने बताया कि सड़कों पर बेतरतीब तरीके से वाहन लगाने के कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। जिसके खिलाफ अभियान चलाया जाएगा और जुर्माना लगाया जाएगा। यातायात डीएसपी ने बताया कि शहर के गांधी पथ में सड़कों पर वाहन लगी रहने के कारण काफ़ी परेशानी होती है। जिसके खिलाफ अभियान चला कर वाहन चालकों का चालान काटा जाएगा ।उन्होंने बताया कि शहर में अन्य जगहों पर भी इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई की जाएगी। यातायात डीएसपी ने बताया कि ट्रैफिक सिग्नल उलंघन करने पर भी अब कारवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि ई रिक्शा संचालन को लेकर भी कुछ बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया जा रहा है।यातायात डीएसपी ने कहा क...