देवरिया, नवम्बर 13 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। उपनगर के हरैया के समीप वाहनों के बेतरतीब खड़े होने से सड़क पर लम्बी जाम लग गई, जिससे काफी देर तक वाहन जाम में फंसे रहे। सूचना पर पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद वाहनों को निकलवाया, जिसके बाद लोगों को जाम से निजात मिल सकी। सलेमपुर उपनगर में हरैया के समीप बुधवार को कुछ बस चालकों ने बसों को सड़क पर ही बेतरतीब खड़ा कर दिया। जिससे सड़क पर वाहनों की लम्बी लाइन लग गई और जाम की स्थित उत्पन्न हो गई। सड़क पर हरैया से लेकर मझौली मोड़ एवं ओवरब्रिज से बस स्टैंड तक वाहन जाम में काफी देर तक फंसे रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...