हमीरपुर, दिसम्बर 9 -- हमीरपुर, संवाददाता। उग्र भीड़ के हाथों बुरी तरह से पीटे गए थाना कुरारा के हरौलीपुर पुलिस चौकी के कांस्टेबल आशीष मौर्या को घटना के एक सप्ताह बाद भी ठीक से होश नहीं आया है। बीच-बीच में वो बेड पर हाथ-पैर पटकता है। एहतियात के तौर पर हाथ-पैरों को बेड से बांधा गया है ताकि कांस्टेबल खुद को नुकसान न पहुंचा पाए। उधर, भीड़ को उकसाने वाला मुख्य आरोपी पकड़ से बाहर है। उसने कोर्ट में सरेंडर अर्जी भी दे रखी है। पुलिस की टीमें मुख्य आरोपी सहित सात और नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर दबिशें देती घूम रही हैं। चौकी इंचार्ज की लूटी गई सर्विस पिस्टल भी अभी तक बरामद नहीं हुई है। इनमें से एक आरोपी इस वक्त जिला अस्पताल में भर्ती है, जो घटना वाले दिन घायल होकर यहां लाया गया था। दो दिसंबर को थाना कुरारा के उमराहट गांव पंचायत के मजरा पुरवा (क...