सहारनपुर, जुलाई 26 -- नानौता नगर के मोहल्ला सरावज्ञान मित्रगढ़ रोड स्थित गिरधारी कालोनी निवासी आदेश सैनी पुत्र महेंद्र सैनी घर में बेड पर सो रहा था। रात्रि में एक सांप बेड पर चढ़ गया। नींद में आदेश सैनी के करवट लेने पर सांप के नीचे दबने पर उसे काट लिया। शोर सुनकर घर वाले उठ गए और आनन-फानन में उसे झाड फूंक करने वाले के पास ले गए। जिसके बाद पीड़ित की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। गौरतलब है कि दस दिन पूर्व भी उक्त कॉलोनी में ही घर में सोते समय करवट के नीचे आ जाने से सांप ने मोनू पुत्र जनार्दन को डस लिया था। जिससे उसकी मौत हो गई थी। दस दिन में एक ही कॉलोनी में सांप के काटने दो घटनाओं से लोगों में भय का माहौल है। कॉलोनी वासी गुलशन गर्ग, अंकित कुमार, जगपाल सिंह, कुलदीप, सोनू कुमार, जनार्दन, अभिषेक व अंकित कुमार आदि ने नगर पंचायत से कालोनी क...