प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 16 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। संडवाचंद्रिका ब्लॉक में तैनात सफाईकर्मी का शव शुक्रवार अपराह्न कमरे के भीतर पाया गया। उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि, पोस्टमार्टम में मौत का कारण साफ नहीं हो सका। शहर के करीब भंगवा गांव निवासी 48 वर्षीय मनोज पाल संडवाचंद्रिका में सफाईकर्मी के रूप में तैनात था। उसकी पत्नी तीन दिन पहले अपने तीन बच्चों के साथ मायके लखनऊ गई थी। शुक्रवार अपराह्न आसपास के लोग उसके घर पहुंचे तो वह कमरे में बेड पर मृत अवस्था में पड़ा मिला। उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे। सूचना मिलते ही पत्नी भी पहुंची। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम कराया। सूत्रों के अनुसार मौत का कारण साफ न होने पर जांच के लिए बिसरा सुरक्षित कर लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...