रांची, जनवरी 29 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड के डोरंडा गांव में लगभग 18 हाथियों के झुंड ने दो परिवारों का आशियाना उजाड़ दिया। घटना बुधवार की रात लगभग एक बजे की है। हाथियों ने पहले राघव शर्मा के घर की दीवार गिरा दी जिसके मलबे में दबकर राघव की 90 वर्षीय मां अंबिका देवी घायल हो गई। वह मुश्किल से मलबे से निकलकर अपनी जान बचाई। वहीं हाथियों को देखकर राघव भाग निकला। हाथियों ने घर में रखे सामान को बर्बाद कर दिया। इसके बाद हाथियों का झुंड रीना देवी का घर कई जगहों पर तोड़ दिया और घर में रखा सामान खाने के साथ बर्बाद कर दिया। वहीं हाथियों के चिग्घाड़ने से ग्रामीणों की नींद टूट गई और सभी ने मशाल जलाकर तथा टीन-बाल्टी बजाते हुए एकजुटता दिखाई। लगभग डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रात 2:30 बजे ग्रामीणों ने हाथियों के झुंड को गांव की सीमा से बाहर खदेड़ा। ठं...