रांची, अगस्त 30 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के नेहालू जेजेटोली मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए। घायलों में नेहालू टिकराटोली गांव निवासी बुद्धदेव स्वांसी, कर्मवीर स्वांसी और नेहालु गांव निवासी पवन कुमार साहू शामिल हैं। घटना शुक्रवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे की है। घायलों को अनिल भगत, सुभाष चंद्र भगत और ओमप्रकाश भगत ने अपने सहयोगी की मदद से सीएचसी बेड़ो पहुंचाया, जहां डॉ सनल सोनू बरवार की देखरेख में तीनों घायलों का उपचार किया गया। घायल बुद्धदेव ने बताया कि तीनों बेड़ो से अपने घर जा रहे थे, जेजेटोली मोड़ के पास सामने से आ रहे वाहन को साइड देने के दौरान मोड़ पर बालू के गिरे ढेर के कारण तीनों बाइक से गिरकर घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...