रांची, सितम्बर 29 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के केशा मोड़ स्थित महिला कॉलेज के पास दो बाइक की टक्कर में दो युवक घायल हो गए। घटना सोमवार की शाम साढ़े छह बजे की है। घायलों में मांडर बसकी गांव निवासी सुमित कुजूर और इटकी बोड़ो मोरया गांव निवासी नरेश लोहरा शामिल हैं। जिन्हें ग्रामीणों ने इलाज के लिए सीएचसी बेड़ो पहुंचाया, जहां डॉ सुनील जॉर्ज कंडुलना ने प्राथमिक उपचार कर घायल सुमित कुजूर को बेहतर उपचार के लिए रिम्स रेफर कर दिया। सुमित तुको से अपने घर जा रहे थे और नरेश लोहरा करांजी से अपने घर जा रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...