रांची, सितम्बर 26 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में बेड़ो इकाई द्वारा विजयादशमी उत्सव की विशेष तैयारी की गई है। रविवार को महादानी मैदान से पथ संचलन होगा, इसमें स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में शामिल होंगे। इस दौरान सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में सुका उरांव का बौद्धिक कार्यक्रम आयोजित होगा। वहीं प्रखंड मुख्यालय में शताब्दी वर्ष मनाया जाएगा, इसके तहत विभिन्न संभागों में पथ संचलन के साथ परंपरागत शस्त्र पूजन उत्सव मनाया जाएगा। शताब्दी वर्ष का लक्ष्य संघ, जो विजयादशमी 1925 को स्थापित हुई थी इस वर्ष उसके 100 वर्ष पूरे हो रहे हैं, अपने शताब्दी वर्ष में कार्य विस्तार और पंच परिवर्तन के माध्यम से समाज परिवर्तन का लक्ष्य लेकर चल रहा है। इसका उद्देश्य संपूर्ण हिन्दू समाज को संगठित, समृद्ध और व्यक्ति निर्म...