रांची, अगस्त 7 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को कार्यक्रम आयोजित कर नए सीओ राज कुंवर सिंह का स्वागत किया गया। वहीं निर्वतमान सीओ प्रताप मिंज को विदाई दी गई। इस दौरान प्रखंड के सांसद प्रतिनिधि जुगेश उरांव, विधायक प्रतिनिधि करमा उरांव, उपप्रमुख मोदस्सिर हक, मुखिया संघ के अध्यक्ष रमेश उरांव सहित जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने दोनों को शॉल ओढ़ाकर और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। मौके पर पूर्व उपप्रमुख धनंजय कुमार राय, मुखिया सुशांति भगत, नीरज कुजूर, लक्ष्मी कोया, पंचायत समिति सदस्य राखी भगत, नवल किशोर सिंह, देवनीश तिग्गा, बलराम सिंह, राजेश कुमार, विश्वनाथ गोप, नवदीप महतो, शरीफ बड़ाइक, बीडीओ राहुल उरांव, बीपीओ संजय तिर्की, जेई पुरुषोत्तम भाई पटेल, सहायक अभियंता सद्दाम अंसारी और दुर्गा टाना भगत आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्द...