रांची, अगस्त 14 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। डीएवी विवेकानंद पब्लिक स्कूल बेड़ो में गुरुवार को जन्माष्टमी महोत्सव, राधा-कृष्ण फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने एक से बढ़कर एक ड्रेस पहनकर शामिल हुए, जहां छोटे-छोटे बच्चों ने राधा और श्रीकृष्ण के मनमोहक परिधान पहनकर सबका मन मोह लिया। बच्चों ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मौके पर स्कूल के निदेशक कैलाश कुमार ने बच्चों को जन्माष्टमी के महत्व और भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से जुड़ी प्रेरक कहानियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों को अपनी संस्कृति और धर्म से जुड़े रहने का मौका मिलता है, साथ ही उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का एक बेहतरीन मंच है। कार्यक्रम को सफल...