रांची, सितम्बर 21 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के करांजी पेट्रोल पंप के पास ऑटो की टक्कर से बाइक सवार वृद्ध घायल हो गया। घटना रविवार की सुबह लगभग साढ़े आठ बजे की है। घायल 63 वर्षीय जेरोम लकड़ा बेड़ो जरिया नहरटोली गांव का निवासी है। हादसे के बाद ग्रामीणों ने उसे सीएचसी बेड़ो पहुंचाया, जहां डॉ मेघा भगत की देखरेख में घायल वृद्ध का इलाज किया। जेरोम ने बताया कि वे दिघिया गिरजा से अपने घर जा रहे थे। रास्ते में ऑटो ने टक्कर मार दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...