हजारीबाग, जुलाई 10 -- बरकट्ठा प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बेड़ोकला में मंगलवार देर रात एक कपड़ा दुकान में भीषण आग लग गई। दुकान के सभी कपड़े जलकर खाक हो गया। घटना के संबंध में मिष्टी वस्त्रालय के मालिक मुकेश यादव पिता काली यादव, ग्राम घंघरी निवासी ने बताया कि शाम करीब साढ़े सात बजे दुकान बंद कर के घर गए। रात्रि करीब एक बजे ग्रामीणों से सूचना मिली कि दुकान में आग लग गई है। जब दुकान पहुंचा तो देखा कि स्थानीय लोग आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे। वहीं बगल के सैलून की दुकान भी आग के चपेट में आ गया। सैलून का इन्वर्टर, बैटरी और एसी भी जल गया। मुकेश यादव के मुताबिक करीब 15 लाख रुपये की संपत्ति जलकर खाक हुआ। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। उस ने अंचल अधिकारी को आवेदन देकर मुआवजे की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...