धनबाद, मई 28 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता मैट्रिक की परीक्षा में बेटों पर धनबाद की बेटियां भारी पड़ीं। गांव से लेकर शहर तक के स्कूलों की बेटियों ने मैट्रिक परीक्षा में कमाल करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। कई स्कूलों के टॉपर छात्राएं ही बनी हैं। झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से जारी रिजल्ट के अनुसार धनबाद से 28,263 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। इनमें छात्रों की संख्या 13,288 के मुकाबले छात्राओं की संख्या 14975 शामिल है। प्रथम श्रेणी से जिले के 13379 छात्र-छात्राओं में से छात्रों की संख्या 6005 है। वहीं बेटियों की संख्या 7374 है। द्वितीय श्रेणी से पास हुए छात्र-छात्राओं की बात करें तो संख्या 10,716 है। इसमें भी छात्रों 5189 की तुलना में छात्राओं की संख्या 5527 है। -- टॉप टेन में बेटों का दबदबा धनबाद के मैट्रिक परीक्षा टॉप टेन की सूची में 20...