फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 13 -- नवाबगंज। थाना नवाबगंज के एक गांव निवासी ग्रामीण ने लगभग 5 वर्ष पहले अपनी सारी चल अचल जमीन का बंटवारा दोनों पुत्रों को कर दिया था। ग्रामीण के दोनों पुत्र आए दिन किसी न किसी बात को लेकर गाली गलौज करते हुए मारपीट करके घर से निकाल देने की धमकी देते है। सोमवार दोपहर लगभग दो बजे ग्रामीण घर पर मौजूद अपने पुत्रों से खुद के द्वारा खरीदी हुई जमीन को वापस मांगा तो इनके पुत्र गाली गलौज करने लगे। जिस पर ग्रामीण ने गाली गलौज का विरोध किया तो पुत्रों ने मारपीट कर दी। जिससे परेशान ग्रामीण ने नवाबगंज थाना पुलिस को पुत्रों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने जांच कर कार्यवाही करने का भरोसा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...