फिरोजाबाद, दिसम्बर 7 -- थाना जसराना के एक गांव में रहने वाले युवक ने पहले तो रोहतक में अपने साथ काम करने वाले साथी के साथ मारपीट की तथा इसके बाद में गांव आ गया। जब फोन से बेटे के साथ मारपीट की जानकारी मां को मिली तो युवक ने उनके एवं उनकी बेटियों के साथ मारपीट की। नगला केकन थाना जसराना निवासी चंद्रमुखी का उसका बेटा लाला गांव के लड़के दुर्वेश के साथ रोहतक में काम करता था। बताया जाता है कि बीते दिनों दुर्वेश ने उनके बेटे लाला के साथ मारपीट की तथा वहां से भाग आया। बेटे ने अपने साथ होने वाली मारपीट की जानकारी फोन से मां को दी तो चंद्रमुखी ने दुर्वेश से इसकी शिकायत की। आरोप है कि दुर्वेश ने अपनी गलती मानने के बजाए चंद्रमुखी एवं उसकी बेटी लक्ष्मी के साथ मारपीट करते हुए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया। गांव के लोगों के एकत्रित होने पर जान से मारन...