फिरोजाबाद, अक्टूबर 23 -- शिकोहाबाद, हिन्दुस्तान संवाद। थाना नसीरपुर क्षेत्र के स्यारमऊ रामलाल में बेटे के साथ मारपीट की शिकायत करने आरोपित के घर पर गए पिता के साथ गांव के लोगों ने हमला बोल दिया। पीड़ित ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। प्रदीप कुमार पुत्र सुनहरीलाल निवासी ग्राम स्यारमऊ रामलाल थाना नसीरपुर का आरोप है कि 20 अक्टूबर की रात उसका बेटा गांव से घर के लिए आ रहा था। इसी दौरान रास्ते में शिवराज उर्फ घोडा ने शराब के नशे में आकर उसके साथ गाली-गलौज की। जब बेटे ने विरोध किया तो आरोपी ने बेटे पर हमला कर मारपीट कर दी। घर आकर बेटे ने घटना से अपने पिता को अवगत कराया। प्रदीप कुमार 21 अक्टूबर को अपने बेटे के साथ आरोपी के घर शिकायत करने के लिए गया तो अतराज, शिवराज पुत्र किशनवीर, बंटू यादव पुत्र राजवीर यादव, भूरे सिंह पुत्र राजवीर याद...