श्रावस्ती, नवम्बर 16 -- श्रावस्ती। नवीन माडर्न थाना श्रावस्ती के पंडित पुरवा बिदुहनी निवासी तीरथराम मिश्रा ने उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर बेटे व बहू पर पिटाई कर घर से निकालने का आरोप लगाय है। तीरथराम का आरोप है कि उसके पुत्र व बहू ने एकराय होकर मारा पीटा और घर से निकाल दिया। घर स निकाले जाने के बाद से पीड़ित इधर उधर भटक रहा है। लेकिन उसके विरुद्ध कार्रवाई नहीं की जा रही है। आरोप है कि बेटा व बहू दोनों उसके घर आने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित ने मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...