देहरादून, फरवरी 17 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। बेटे से मिलने गए व्यक्ति के बंद घर में चोरी हो गई। चोरी की घटना आदर्श कॉलोनी, सुभाषनगर की है। क्लेमनटाउन थाना पुलिस चोरी का केस दर्ज कर चोर की तलाश कर रही है। क्लेमनटाउन थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि मूलरूप से नावला जिला मुजफ्फरनगर निवासी विजेश कुमार हाल में सुभाषनगर की आदर्श कॉलोनी में रहते हैं। इनका बेटा मालसी में रहता है। रविवार सुबह दस बजे विजेश अपने घर का ताला लगाकर बेटे के पास मालसी चले गए। रात करीब साढ़े नौ बजे वापस लौटे। इस दौरान देखा तो घर का ताला टटा मिला। घर के अंदर लॉकर टूटा था और सारा सामान बिखरा पड़ा था। चेक किए तो चोर 50 हजार रुपये नगदी, चांदी का सामान और कुछ अन्य कीमती सामान चुराकर ले गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। चोरों का पता लगाने के ...