बहराइच, मई 7 -- बहन के मायके आने से नाराज थे भाई और भाभी आसपास के लोगों ने घायल वृद्धा को पहुंचाया थाने, पुलिस ने मेडिकल कॉलेज भेजा बहराइच, संवाददाता। बेटे और बहू ने वृद्धा को बेरहमी से पीटा और उसका सिर चैनल पर पटक-पटककर घायल कर दिया। आसपास के लोगों के एतराज करने पर पति-पत्नी उन पर भी हमलावर हो गए। इससे नाराज ग्रामीणों ने घायल वृद्धा को थाने पहुंचा दिया। पुलिस ने इसे गंभीरता से लेकर तत्काल घायल को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है। बेटे-बहू की पिटाई से घायल वृद्धा मरणासन्न स्थिति में है। देहात कोतवाली के रंजीतपुर गांव निवासनी 55 वर्षीय राजियां घायलावस्था में मेडिकल कालेज में भर्ती है। उसकी आंखों के आंसू थम नहीं रहे हैं। वह अवाक है कि जिस बेटे को उसने नौ माह कोख में रख पाला पोसा। उसकी परवरिश कर उसे बेहतर हालत में लाया। आज वही बेटा मां का इसल...