सुल्तानपुर, जनवरी 19 -- दोस्तपुर, संवाददाता। थाना क्षेत्र के अलहदादपुर निवासी रामलाल ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उनका बेटा बाबूराम उनसे अलग रहता है और आए दिन गाली-गलौज व झगड़ा करता रहता है। आरोप है कि गुरूवार की शाम बाबूराम अपनी पत्नी आरती के साथ उनके घर के पास पहुंचा और उन्हें तथा उनके बेटे मोनू को भद्दी-भद्दी गालियां देने लगा। आरोप है कि जब गाली देने से मना किया गया तो आरोपित पति-पत्नी ने लात-घूंसों व डंडों से हमला कर दिया, जिससे रामलाल और उनके बेटे मोनू को चोटें आईं। आरोप है कि मारपीट के बाद भी आरोपित जान से मारने की धमकी देते रहे। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...