बरेली, जून 14 -- रंगदारी न देने पर दबंगों ने घर में घुसकर युवक पर रॉड से हमला किया और बचाव में आई मां के कपड़े फाड़ दिए। इस मामले में बारादरी थाने में रिपोर्ट लिखाई गई है। बारादरी क्षेत्र में रहने वाली महिला का कहना है कि पीली मिट्टी सहसवानी टोला निवासी शाहिद अंसारी उनके बेटे को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर 50 हजार की रंगदारी मांग रहा है। उन्होंने रकम देने से इनकार किया तो नौ जून को पूर्वाह्न 11 बजे आलम, समीर, शाहिद अंसारी, दानिश और निशा अंसारी लोहे की रॉड व हॉकी लेकर घर में घुस आए। आरोपियों ने उनके बेटे पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उन्होंने बीचबचाव किया तो कपड़े फाड़कर छेड़छाड़ की। इस पर उन्होंने थाना बारादरी में रिपोर्ट लिखाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...