लखनऊ, सितम्बर 20 -- सरोजनीनगर, संवाददाता। थाना क्षेत्र में लापता एक अधेड़ के बेटे ने पिता की हत्या कर लाश गायब करने की आशंका जताई है। उसने पिता की महिला मित्र और उसके परिवार वालों पर आरोप लगाया है। सरोजनीनगर इलाके के राकेश कुमार ने थाने में तहरीर दी है। उनका कहना है कि पिता उदय नारायण दीक्षित फरवरी 2025 से अपनी एक महिला मित्र के साथ रहते थे। उनका परिवार से संपर्क टूट गया था। इस बीच पुलिस को उनकी मौत की सूचना मिली तो पिता की महिला मित्र ने पुलिस को बताया कि उदय नारायण की मौत फरवरी में ही हो चुकी है। राकेश के मुताबिक फरवरी में पिता की कथित मृत्यु के दावे के बाद भी उनके बैंक खाते से चेक के जरिए कई बार अब तक 61 हजार रुपये निकाले जा चुके हैं। इसको लेकर राकेश को आशंका है कि महिला मित्र ने परिजनों संग मिलकर पिता की हत्या कर शव गायब कर दिया। पुलि...