कुशीनगर, मार्च 3 -- पडरौना, निज संवाददाता। पडरौना कोतवाली के जंगल धर्मपुर में शनिवार की देर शाम पिता-पुत्र में विवाद हो गया। नाराज बेटे ने पिता के पेट में चाकू घोंप दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताते हुये प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने रविवार को आरोपी बेटे को पडरौना से चाकू के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं पिता की हालत नाजुक बताई जा रही है। शनिवार की रात इस्माईल ने कोतवाली पडरौना पर प्रार्थना पत्र सौंप बताया कि सगे मौसा सैफूल पुत्र समसुद्दीन निवासी मईलानगरी थाना नेबुआ नौरंगिया पडरौना कोतवाली के जंगल धर्मपुर स्थित ससुराल में नेवासे पर रहते हैं। बताया कि रात करीब आठ बजे जमीन व घर के ...