सुल्तानपुर, मई 19 -- पिता को बचाने दौड़ी बहन को भी पीटा, मुकदमा दर्ज, आरोपी हिरासत में सुलतानपुर/भदैया-संवाददाता देहात कोतवाली क्षेत्र के केनौरा गांव में रविवार की देर रात शराब के नशे में एक युवक ने अपने पिता की ईंट से कूच-कूच कर हत्या कर दी। पिता को बचाने दौड़ी बहन पर भी हमला कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची देहात कोतवाली पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। हत्यारोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है। दिलदहला देने वाली घटना से गांव मातम छा गया है। जानकारी के अनुसार केनौरा गांव निवासी हृदयलाल वर्मा (55) के एक बेटा श्रवण कुमार और चार बेटियां हैं। बताया जाता है कि बेटा श्रवण कुमार नशे का आदी है। अक्सर शराब पीकर वह घर पहुंचकर परिजनों को परेशान करता था। रविवार की रात करीब 9:00 बजे नशे की हालत में श्रवण घर पहुंचा तो पिता ने उसे खरी खोटी सुन...