बुलंदशहर, जनवरी 13 -- बुलंदशहर कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव अकबरपुर झोझा में एक युवक ने अपने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि गांव अकबरपुर झोझा में 25 वर्षीय अबूबकर का अपने 65 वर्षीय पिता ताहिर से कई दिनों से विवाद चल रहा था। मंगलवार सुबह भी दोनों पक्षों में विवाद हुआ। कहासुनी के दौरान बेटे ने लाइसेंसी बंदूक से अपने पिता को गोली मार दी। घायल पिता ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा था। घटना के बाद आरोपी अबूबकर फरार हो गया। एसपी सिटी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अभी मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...