झांसी, मई 7 -- झांसी (मऊरानीपुर), संवाददाता कोतवाली मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के रानीपर के मोहल्ला लाडगंज में नशे में युवक ने घर में आग लगा ली। जिससे गृहस्थी का सामान राख हो गया। यह आरोप युवक के माता-पिता ने लगाए हैं। उन्होंने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। मोहल्ला लाडगंज में रहने वाले मनोज जैन बीते रोज अपनी पत्नी का इलाज करने के लिए भोपाल गए थे। घर पर उनका बड़ा बेटा हिमांशु था। आरोप है कि हिमांशु ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर घर में आग लगा दी। इससे पहले उसने जेवरात उठा लिए। बीती रात जब वह भोपाल से लौट कर घर आए तो उन्होंने सारा सामान अस्त-व्यस्त देखा। कमरे में आकर देखा तो सबकुछ राख था। मनोज के आसपास के लोगों से पूछताछ की गई तो पता चला कि बड़े लड़के हिमांशु के द्वारा घर में रखे सोने चांदी के आभूषण एवं नगद रुपए ले जाने के साथ आग लगाई गई ह...