उन्नाव, जुलाई 14 -- चकलवंशी। बेटे को खा गई, अब घर से जा... यह धमकी देने पर महिला ने पांच ससुरालीजनों पर केस दर्ज कराया है। माखी थाना क्षेत्र के भिंकीपुर गांव की रहने वाली विधवा किरन देवी ने पुलिस में तहरीर दी। आरोप लगाया कि उसकी शादी 20 जून 2020 को सूरज के साथ हुई थी। शादी के बाद वह पति के साथ चंडीगढ़ में रहती थी। 13 अप्रैल 2025 को बाइक से गांव आते समय रास्ते में बरेली के फरीदपुर गांव में हुई दुर्घटना में पति की मौत हो गई थी। पति के नाम चार वाहन, बैंक बैलेंस व आईफोन था। ससुर शोभा लाल, सास शीला, देवर विशाल व ननद रीना व गुड़िया ने मिलकर पति की सम्पत्ति हड़प ली। गालियां देते हुए कहा कि बेटे को खा गई। अब घर से निकल जा। चार वर्षीय बेटा रियांश के साथ 16 जून को घर से बाहर कर दिया। जान से मारने की धमकी दी। थाना प्रभारी संदीप मिश्र ने बताया कि महिला ...