संभल, मई 10 -- गंगा घाट पर बेटे का मुंडन संस्कार कराने आए बहजोई थाना क्षेत्र के युवक के अचानक लापता हो जाने से हड़कंप मच गया। परिजनों ने गंगा में डूबने की आशंका जताई है। गोताखोरों की टीम द्वारा लगातार तलाश की जा रही है, लेकिन देर रात तक उसका कुछ भी पता नहीं चल सका। जानकारी के अनुसार, बहजोई थाना क्षेत्र के गांव अर्जुनपुर खुर्द निवासी छोटे लाल (27) पुत्र राजवीर शुक्रवार को अपने बेटे कृष्णा का मुंडन संस्कार कराने राजघाट, गंगा घाट पर आया था। मुंडन के बाद दोपहर करीब 12 बजे परिजन चंदौसी वाली धर्मशाला में प्रीति भोज में शामिल हो गए, तभी छोटे लाल कपड़े उतारकर गंगा स्नान के लिए चला गया। काफी देर तक वापस न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। चाचा लाखन ने उसके गंगा में डूबने की आशंका जताई है। सूचना मिलने पर बबराला चौकी इंचार्...