लखनऊ, सितम्बर 17 -- निगोहां, संवाददाता। ऑनलाइन गेमिंग में 13 लाख हारकर खुदकुशी करने वाले मासूम की मां बेटे का गम भुला नहीं पा रही है। इकलौते बेटे के गम में विमला बीमार हो गई हैं। बेटे के अंतिम संस्कार के बाद बीमार हुई विमला को इलाज कराने के बाद घर लाया गया था, लेकिन बुधवार को अचानक फिर बेसुध होने के बाद हालत बिगड़ गई और उन्हें फिर से भर्ती कराना पड़ा। निगोहां के धनुवासाड़ के ग्राम प्रधान पदम ने बताया यश के अंतिम संस्कार के बाद मंगलवार देर शाम सुरेश की पत्नी विमला विलाप करते करते बेसुध होकर गिर गई थी। जिसके बाद उन्हें फौरन निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। देर रात हालत में कुछ सुधार होने पर उन्हें घर ले आया गया था, लेकिन बुधवार दोपहर एक बार फिर उनकी हालत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें पास के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जब उन्हें होश आ...