लखनऊ, मई 25 -- हथौड़े से वार कर की थी बेटे की हत्या अभिरक्षा में लगे दो सिपाहियों पर मुकदमा दर्ज लखनऊ, संवाददाता बलरामपुर अस्पताल में भर्ती बंदी सिपाहियों की अभिरक्षा से भाग निकला। सिपाहियों ने वजीरगंज पुलिस और जेल प्रशासन को सूचना दी। अभिरक्षा में लगे दो सिपाही और बंदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, लापरवाही बरतने वाले सिपाहियों की रिपोर्ट बना कर भेजी गई है। बीमारी के चलते अस्पताल में हुआ था भर्ती महानगर रहीमनगर निवासी शिव कुमार ने हथौड़े से हमला कर बेटे सौरभ की हत्या की थी। 23 मार्च को महानगर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जिला जेल में बंद शिव कुमार की तबीयत बिगड़ने पर जेल अस्पताल में उसका इलाज हुआ। हालत में सुधार नहीं होने पर 19 मई को बलरामपुर अस्पताल में बंदी को भर्ती कराया गया था। सिपाही बनवा रहे थे डिस्चार्ज पे...