बदायूं, दिसम्बर 10 -- बगरैन/सैदपुर। बेटे और उसकी पत्नी के बीच चल रहे विवाद को सुलझाने बेटे और उनके परिवार के लोग उसकी ससुराल पहुंचे। इसी दौरान दोनों पक्ष में कहासुनी और मारपीट हो गई। अचानक बेटी के पिता ने अपनी समधिन पर लाइसेंसी दोनाली बंदूक से फायरिंग कर दी। जिसमें समधिन के कंधे के नीचे बांह में गोली लगी। मारपीट में बेटे का साला भी घायल हो गया। घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। मामला वजीरगंज थाना क्षेत्र के बगरैन कस्बे का है। थाना क्षेत्र के करकटपुर गांव के रहने वाले टीकाराम मिश्रा के बेटे आशुतोष मिश्रा की शादी 2017 में बगरैन कस्बे की रहने वाली इंदु के साथ हुई थी। आशुतोष अपनी पत्नी के साथ नोएडा के सेक्टर 56 में रहते हैं। आशुतोष और इंदु के बीच किसी बा...