नई दिल्ली, जनवरी 8 -- वेदांता समूह के संस्थापक अनिल अग्रवाल के बेटे अग्निवेश अग्रवाल का अमेरिका में निधन हो गया। बेटे के निधन के बाद अनिल अग्रवाल ने दौलत का 75% से ज्यादा हिस्सा समाज को दान करने का अपना पुराना वादा दोहराया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक भावुक संदेश में लिखा- हमने मिलकर एक सपना देखा था कि कोई बच्चा भूखा न सोए, किसी बच्चे को शिक्षा से वंचित न किया जाए, हर महिला अपने पैरों पर खड़ी हो और हर युवा भारतीय के पास सार्थक काम हो। मैंने अग्नि से वादा किया था कि हम जो कुछ भी कमाएंगे, उसका 75% से ज्यादा हिस्सा समाज को वापस देंगे। मैं आज उस वादे को दोहराता हूं और खुद को सादगी वाले जीवन में रखने का संकल्प लेता हूं। अनिल अग्रवाल ने आगे कहा कि उनके बेटे की विरासत उन लोगों के जीवन के जरिए जिंदा रहेगी जिन्हें उसने छुआ था।कैस...