रामपुर, जुलाई 31 -- बेटे की मंगेतर को भागकर निकाह करने वाला पिता पकड़ा गया है। आधी रात को चोर समझ पीछा कर रहे ग्रामीणों पर आरोपी ने फायरिंग की थी। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी फायरिंग करता हुआ वायरल हुआ था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना थाना गंज क्षेत्र के सैंजनी नानकार गांव की थी। थाना भोट के बांसनगली गांव निवासी शकील अल्वी दो माह पहले खेमपुर इमरती से अपने बेटे की मंगेतर को भगा ले गया था। दोनों ने घर से भाग कर निकाह कर लिया था। निकाह के बाद आरोपी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। तमाम मीडिया से जुड़े संस्थानों ने पिता से बेटे के मंगेतर के निकाह को खूब प्रमुखता के साथ छापा था। निकाह के बाद आरोपी मैं अपना घर छोड़ दिया था और रामपुर में ही किराए का घर लेकर रह रहा था। 8 दिन पहले आरोपी का ग्रामीण पर फायरिंग करते हुए एक वीडियो...