पलामू, मई 24 -- छतरपुर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के छतरपुर-डुमरिया स्टेट हाईवे में सहरसा पेट्रोल पंप के नजदीक गुरुवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक पर सवार 50 वर्षीय शोभा देवी की मौत शुक्रवार को रिम्स में इलाज के दौरान हो गई। घटना गुरुवार को तब घटी जब शोभा देवी अपने छोटे बेटे के साथ बड़े बेटे के बारात के लिए छतरपुर से बैंक से पैसे निकाल कर देर शाम खरीदारी कर घर लौट रही थी। वह अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई। शुक्रवार को बेटे की बारात के जगह उसकी मां की शवयात्रा निकाली गई घटना के बाद छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मेदनीनगर के मेदनी राय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वहां से रिम्स रेफर कर दिया गया जहां पर इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। गांव में ही छतरपुर थाने के चौकीदार अरुण कुमार...