गौरीगंज, नवम्बर 29 -- गौरीगंज। कोतवाली क्षेत्र के पूरबगांव निवासी नन्द कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार की देर शाम उनके विपक्षियों ने उनके बेटे को गाली देते हुए जमकर मारा पीटा। जिससे वह घायल हो गया। इसकी जानकारी होने पर जब वह शिकायत करने गया तो विपक्षियों ने उसे गालियां देते हुए धमकी दी। मामले में पुलिस ने आरोपी राम सूरत, उसकी पत्नी, अनुज, शालू व अंकिता के विरुद्ध केस दर्जकर जांच शुरू की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...