नई दिल्ली, मई 3 -- सोनम कपूर अपने बेटे वायु को काफी प्यार करती हैं। वह काम से ब्रेक लेकर बेटे पर पूरा फोकस करती हैं और उन्हें अच्छी परवरिश देती हैं। अब सोनम ने हाल ही में बताया कि वह काफी पैसे बचाएंगी ताकि अपने बेटे को अच्छी एजुकेशन दे सकें। सोनम ने बताया कि हाल ही में उन्हें पहली बार अपने पति से काफी जलन महसूस हुई।क्या बोलीं सोनम वोग इंडिया को दिए इंटरव्यू में सोनम ने कहा, 'मेरे पति वॉर्टन यूनिवर्सिटी से पढ़े हैं। हाल ही में वह मुझे वहां कैंपस लेकर गए और तब पहली बार मुझे उनसे जलन हुई। यही वजह है कि मैं वायु की पढ़ाई के लिए सेविंग कर रही हूं। मैं चाहती हूं कि वह अच्छे रीडर बने।'पढ़ाई पूरी ना करने का गम बता दें कि कुछ साल पहले सोनम ने बताया था कि उनकी लाइफ का सबसे बड़े रिग्रेट है कि उन्होंने कभी अपनी पढ़ाई पूरी नहीं की। सोनम ने कहा था, मैं...