मुरादाबाद, अप्रैल 20 -- मुरादाबाद चन्दौसी राजमार्ग पर शनिवार को हुए हादसे में पितां की मौत के मामले में बेटे की शिकायत पर अज्ञात बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कुंदरकी थाना क्षेत्र सोंदा निवासी चंद्रपाल ने पुलिस दिए शिकायत पत्र में बतैया कई उसके पिता रामोतार भाई वीर सिंह के साथ मुरादाबाद किसी काम से जा रहे थे। जैसे ही दोनों मुरादाबाद चंदौसी हाइवे स्थित हुसैन पुर के पास पहुँचे तभी पीछे से मिनी बस ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों घायल हो गए। वहीं रामौतार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मेरा भाई घायल हो गया। हादसा देख मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस ने घायल वीर सिंह को उपचार के लिए मुरादाबाद भेज दिया। पुलिस के द्वारा हादसे की सूचना परिवार को दी ही। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बस चालक के खिलाफ केस दर्...