अलीगढ़, जुलाई 4 -- इगलास, संवाददाता। बुधवार की सुबह स्कूल जाते समय तमंचे के बल पर अपने ही बेटे का अपहरण करने वाले आरोपी पिता व बच्चे का पुलिस दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लगा पाई। इस संबंध में चंदफरी निवासी ज्योति ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसके छह वर्षीय पुत्र निकुंज का अपहरण उसके पति राहुल पुत्र रामपाल निवासी फरीदाबाद ने अपने परिजनों के साथ मिलकर उस समय कर लिया था जब वह स्कूल वैन से इगलास पढ़ने जा रहा था। आरोपियों ने वैन चालक की कनपटी पर तमंचा रखकर वारदात को अंजाम दिया था। इंस्पेक्टर नरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि बेटे के अपहरण के आरोपी पिता व उसके साथियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं। सीसीटीवी कैमरे व अन्य सूत्रों से जानकारी जुटाकर बच्चे की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है। फरीदाबाद पुलिस को भी मामले की जानकारी देकर आरोपियों ...