रामपुर, अगस्त 8 -- खजुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम महतोष निवासी अमरजीत सिंह की पत्नी अमरजीत कौर छह अगस्त की दोपहर घर में काम कर रही थीं। उनका पुत्र अभिजोत सिंह भी काम कर रहा था। आरोप है कि गांव निवासी रक्षपाल सिंह, शमशेर सिंह, सरबजीत कौर पत्नी अरजिन्दर सिंह रंजिशन उनके घर में घुस आए और लाठी-डंडों से प्रहार करके घायल कर दिया। शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...