बदायूं, अक्टूबर 6 -- पुलिस ने घरेलू विवाद के मामले में पीडित के बेटे और उसकी पत्नी के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया। साधूराम निवासी रिजौला ने बताया कि उनके बेटे आशोक और उसकी पत्नी ममता ने उनकी की पत्नी प्रेमा देवी को गालियां दीं और लात-घूसों से मारपीट की। इस दौरान ममता की दाहिनी कलाई की चूड़ी टूट गई। उन्होंने ने समझाने का प्रयास किया लेकिन दोनों ने धमकियां देना जारी रखा। 112 पुलिस को सूचना देने पर मौके पर पहुंची, फिर भी आरोपियों ने विरोध जारी रखा। इसके बाद उन्होंने की शिकायत पर थाना उसहैत पुलिस ने आशोक और ममता के खिलाफ मारपीट और धमकी का मुकदमा दर्ज कर मामले की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...