कौशाम्बी, अप्रैल 30 -- मंझनपुर, संवाददाता। चरवा थाना क्षेत्र के छोटी मौली गांव के देवनाथ ने पुलिस का तहरीर देते हुए बताया कि उसका बेटा संदीप व बहू सविता आए दिन उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। तरह-तरह से परेशान किया जा रहा है। आरोप लगाया कि सोमवार को वह घर पर बैठा था। मामूली बात पर उससे कहासुनी करने लगे। विरोध करने पर बेटे व बहू ने उसको मारापीटा और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने देवनाथ की तहरीर पर आरोपी संदीप व सविता के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...